Delhi Assembly Elections 2025: BJP ने 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति का किया ऐलान, देखें कौन-कौन शामिल

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 10:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए बुधवार को 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस समिति में कई प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, जो आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे।

लिस्ट में शामिल नाम 

पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, अरविंदर लवली, मनजिंदर सिंह सिरसा, दुष्यंत गौतम, विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सतीश उपाध्याय, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, रामवीर सिंह बिधूड़ी, एमपी प्रवीण खंडेलवाल, पवन राणा, विष्णु मित्तल, राजा इकबाल सिंह शामिल हैं।

इसके साथ ही महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा शामिल हैं। 

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और स्टेट इलेक्शन प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग, राष्ट्रीय सचिव और स्टेट सह प्रभारी अल्का गुर्जर नाम स्पेशल इनवाइट के तौर पर शामिल हैं। 

तैयारियों में जुटी बीजेपी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली बीजेपी इलेक्शन कमेटी का गठन पार्टी की इसी रणनीति का हिस्सा है। इस समिति में अनुभवी नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है, जो संगठन की मजबूती और चुनावी प्रबंधन पर ध्यान देंगे।

बीजेपी लगा रही है पूरी ताकत 

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। भाजपा पिछले कई चुनावों से दिल्ली विधानसभा में कमजोर प्रदर्शन कर रही है और इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।