तकनीकी खामी से ब्लू लाईन पर मेट्रो सेवा में विलंब

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो में तकनीकी समस्या के कारण शनिवार की सुबह सेवा में विलंब हुआ जिसके कारण निजी एवं सरकारी कार्यालय जाने वाले लोगों समेत सभी यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में तकनीकी समस्या के कारण शनिवार की सुबह सेवा में विलंब हुआ जिसके कारण निजी एवं सरकारी कार्यालय जाने वाले लोगों समेत सभी यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो ने सामान के साथ सफर करने वालों के लिए बदले नियम 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सूत्रों ने बताया कि ब्लू लाईन पर उत्तर प्रदेश के वैशाली- दिल्ली के द्वारका के बीच मेट्रो सेवा तकनीकी खामियों के कारण प्रभावित हुई। खामी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

तकनीकी खामी की वजह से वैशाली से द्वारका के बीच चलने वाले मेट्रो ट्रेन काफी देर तक रूक-रूक कर चल रही थी अौर यमुना बैंक में यात्रियों से ट्रेन खाली करने को कहा गया और कम से कम दो मेट्रों के यात्रियों को नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से द्वारका आने वाली ट्रेन पर सवार होने की सलाह दी गयी। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन बदलकर आगे की यात्रा शुरू की। इसमें यात्रियों के एक घंटे का समय बर्बाद हो गया।

यह भी पढ़ेंः DMRC ने लिया बड़ा फैसला, मेट्रो में यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा भीड़ का सामना 

मेट्रो रेल अधिकारी यातायात फिर से बहाल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार