देहरादून: IMA पासिंग आउट परेड का बदलेगा नजारा, इस बार कुछ यूं कदमताल करेंगे कैडेट

डीएन संवाददाता

देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी की परेड का नजारा इस बार पूरी तरह बदला-बदला दिखेगा। इतिहास में यह ऐसा पहली बार होगा, जब पासिंग आउट परैड में कैडेट नये तरीके से कदमताल करेंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: कोरोना संकट के चलते इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के तौर-तरीके भी इस बार बदले हुए नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब आईएमए कैडेट मास्क पहनकर कदमताल करेंगे। पासिंग आउट परैड को लेकर यहां पूरी तैयारियां शुरू की जा रही है, लेकिन कोरोना के चलते परैड में कुछ नये बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

कोरोना के चलते पासिंग आउट परेड का नजारा इस बार बदला हुआ दिखेगा, ऐसा बदलाव इतिहास में पहली बार हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण ही कैडेटों के बीच की दूरी भी पहले के मुकाबले ज्यादा रखी जायेगी। 

गौरतलब है कि इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड 13 जून को होनी है। आईएमए को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।  आईएमए के बाहर सड़क पर जीरो जोन बनाये जा रहे हैं और परैड की तैयारियां की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार