देहरादून: IMA पासिंग आउट परेड का बदलेगा नजारा, इस बार कुछ यूं कदमताल करेंगे कैडेट
देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी की परेड का नजारा इस बार पूरी तरह बदला-बदला दिखेगा। इतिहास में यह ऐसा पहली बार होगा, जब पासिंग आउट परैड में कैडेट नये तरीके से कदमताल करेंगे।