IMA की पासिंग आउट परेड: देश को मिले 333 नये सैन्य अधिकारी, मित्र देशों के 90 कैडेट भी पास आउट

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में शनिवार को कुल 423 अफसरों ने भाग लिया। इसी के साथ देश को 333 नये सैन्य अफसर भी मिल गये। पढें, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2020, 10:16 AM IST
google-preferred

देहरादून: देश में कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करते हुए शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में भव्य तरीके के साथ पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल एमएम नारावणे ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस परेड में भारत के 9 मित्र देशों के प्रशिक्षु सैन्य अफसर भी शामिल रहे।   

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में कुल 423 अफसरों ने भाग लिया। इसी परेड के साथ देश को 333 नये सैन्य अफसर भी प्राप्त हो गये। परेड में नौ मित्र देशों के कुल 90 जेंटलमैन कैडेट ने भी भाग लिया।

सादगी के साथ आयोजित इस पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को आज 333 नये सैन्य अधिकारी मिल गये। कोरोना महामारी के चलते इस बार की परेड में कई तरह के बदलाव किये गये। परेड के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस बार नए अधिकारियों के परिजन परेड को देखने के लिये शामिल नहीं हो पाए।