IMA Passing Out Parade: भारतीय सेना को मिले 314 युवा अफसर, आईएमए देहरादून से 11 देशों के 30 कैडेट्स भी पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में कुल 344 कैडेट्स ने भाग लिया। इसके साथ ही भारतीय सेना को 314 युवा अफसर मिल गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2022, 3:41 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में हर साल की तरह इस बार भी शानदार पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। इस परेड में कुल 344 कैडेट्स को सेना में बतौर अफसर कमिशन दिया गया। कुल 344 कैडेट्स में से भारतीय सेना को 314 युवा अफसर मिले जबिक 11 देशों के 30 कैडेट्स भी अपने-अपने देश में सैन्य अफसर बन गये। 

शनिवार को सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना समेत अपने-अपने देश की सेना में अफसर बन गए हैं।

भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे।

No related posts found.