आईएमए से पास आउट हुए 372 कैडेट

भारतीय सैन्य अकादमी से 372 कैडेट शनिवार को यहां से पास आउट हुए। इन 372 कैडेट में 12 मित्र देशों के 29 कैडेट शामिल हैं और ये अपने-अपने देशों की सेनाओं में अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 December 2023, 4:04 PM IST
google-preferred

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी से 372 कैडेट शनिवार को यहां से पास आउट हुए। इन 372 कैडेट में 12 मित्र देशों के 29 कैडेट शामिल हैं और ये अपने-अपने देशों की सेनाओं में अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के लिए तैयार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने पासिंग आउट परेड को समीक्षा अधिकारी के रूप में संबोधित किया और इन कैडेट को उनका कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देने के साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जनरल सिल्वा ने कहा कि उनकी परेड उनके उच्च स्तर के प्रशिक्षण को दर्शाती है और उन्हें विश्वास है कि पास आउट होने वाले कैडेट प्रतिबद्धता, निष्ठा और वीरता के साथ अपनी मातृभूमि की सेवा करेंगे।

प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक बटालियन अंडर ऑफिसर गौरव रावत को, रजत पदक बटालियन अंडर ऑफिसर सौरभ बधानी को और कांस्य पदक बटालियन अंडर ऑफिसर आलोक सिंह को मिला।

शनिवार की पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय सेना को 343 नये अधिकारी मिल गए।

बारह मित्र देशों के पास आउट होने वाले 29 कैडेट में भूटान से नौ, श्रीलंका और मालदीव से चार-चार, मॉरीशस से तीन, नेपाल से दो और बांग्लादेश, किर्गिस्तान, म्यांमा, सूडान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान से एक-एक कैडेट शामिल हैं।

प्रशिक्षण पूरा करने वाले कैडेट में सबसे अधिक 68 कैडेट उत्तर प्रदेश के हैं, इसके बाद उत्तराखंड (42), राजस्थान (34), महाराष्ट्र (28), बिहार (27), हरियाणा (22), पंजाब (20), हिमाचल प्रदेश (14), जम्मू कश्मीर (10), केरल (9), पश्चिम बंगाल (9), मध्य प्रदेश (7), झारखंड (5), ओडिशा (5), आंध्र प्रदेश (4), तमिलनाडु (4), दिल्ली (2), गुजरात (2), चंडीगढ़ (2), अरुणाचल प्रदेश (1), असम (1), मणिपुर (1), मेघालय (1) और तेलंगाना (1) का स्थान है।

Published : 
  • 9 December 2023, 4:04 PM IST

Related News

No related posts found.