देखिये, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का हैरान कर देने वाला यह वीडियो

उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण आये दिन भूस्खलन की घटनाएं होती रहती है। राज्य भारी बारिश के चलते भूस्खल का दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 June 2021, 1:38 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी ज़िलों में भारी बारिश के चलते हर बार भूस्खलन की घटनाएं सामने आती रहती है। इस बार भी कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मुश्किल हालात का दौर शुरू हो चुका है। भूस्खलन के कारण चमोली जनपद में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे समेत कई सड़कों के बंद होने की खबरें हैं। आज बारिश को लेकर तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश के बीच उत्तराखंड से भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि यह वीडियो उत्तराखंड के किस क्षेत्र का है, इसका अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन दावा किया जा रहा है कि 30 सैकेंड का यह वीडियो पिथौरागढ़ के घाट क्षेत्र का है, जहां भूस्खलन के कारण एक भारी चट्टान धूं-धूं कर नीचे धसक रही है।

वीडियो में सड़क के पास के दृश्य में देखा जा सकता है कि घटनास्थल के समीप ही रोड पर कई गाड़ियां मौजूद है। भूस्खलन के कारण रोड ब्लॉक होने के कारण यहां गाड़ियों की कतार लगी हुई है। हालांकि गनीमत यह है कि इस भूस्खलन के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है। 

बता दें कि राज्य के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तीन ज़िलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। चमोली ज़िले के गुलाबकोटी और कौड़िया के बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

Published : 
  • 18 June 2021, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement