Patanjali Corona Medicine: पतंजलि की कोरोनिल दवा पर उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत का बयान

डीएन ब्यूरो

रामदेव की कोरोनिल दवाई को लेकर भाजपा नेता और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है। पढ़िये, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

हरक सिंह रावत
हरक सिंह रावत


उत्तराखंड: बाबा रामदेव और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा कोरोना वायरस की दवाई के रूप में कोरोनिल बनाये जाने के दावे को लेकर उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है। 

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, पौड़ी-गढ़वाल में खाई में गिरी बस, 45 की मौत

डाइनामाइट न्यूज ने जब उत्तराखंड के आयुष मंन्त्री हरक सिंह रावत से कोरोनिल से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने इसे महज सामान्य इम्यूनिटी बूस्टर बताया। हरक सिंह ने कहा कि रामदेव की कंपनी से पूछा जा रहा है कि जब उन्हें लाइसेंस इम्युनिटी बूस्टर के रूप में दिया गया तो फिर कोरोना की दवाई के रूप में इसे क्यों प्रचारित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई गांवों में घुसा पानी, 1 की मौत

हरक सिंह रावत ने कहा कि आयुष विभाग काफी समय से औषधि बांट रहा है ,वही चीजें रामदेव के कोरोनिल में भी है। इसके लिए केंद्र सरकार को भी राज्य आयुष विभाग जवाब देकर अपनी स्थिति को क्लियर करने जा रहा है।
 










संबंधित समाचार