उत्तराखंड में नए CM के शपथ से पहले फिर गरमायी राजनीति, भाजपा में हलचल तेज, नाराज विधायकों की लंबी बैठक

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के शपथ से पहले बीजेपी खेमे में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष की विधायकों संग लंबे समय से मीटिंग चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2021, 2:52 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण से पहले राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। यहां भाजपा खेमे में तेज हलचल है और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश के घर पर विधायकों की बैठकों का दौर जारी है। अंदर से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक कई विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाये जाने से अंसतुष्ट है, हालांकि बीजेपी विधायक इस तरह की अंसतुष्टी की बातों को नकार रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 45 साल के पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने के फैसले से पार्टी के कुछ वरिष्ठ विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें पिछली तीरथ व त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री रहे कुछ विधायक भी शामिल हैं। हालांकि, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मदन कौशिक ने साफ किया कि कहीं भी किसी तरह की नाराजगी नहीं है। सभी विधायक एकजुट हैं और सभी देहरादून में ही मौजूद हैं। 

जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के शपथ-ग्रहण से पहले देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर पर सुबह करीब 11 बजे से विधायकों की लगातार मीटिंग चल रही है। वहां विधायकों का आना-जाना लगा है। प्रदेश प्रभावरी दुष्यंत कुमार भी इस मीटिंग में मौजूद हैं। धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल आकर जा चुके हैं। जबकि, अभी भी कई विधायकों का आना-जाना लगा है।

वहीं, दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नाराज नेताओं में सतपाल महाराज का ही नाम था, लिहाजा शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी ने उनसे जाकर मुलाकात की। 

तीरथ सरकार में पेयजल मंत्री रहे बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी बात रख दी है। उन्होंने कहा कि अपनी बात रखना उनका अधिकार है। वहीं, दूसरी ओर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने चुफाल को मनाने के लिए उनके देहरादून के यमुना कॉलोनी में स्थित आवास में मुलाकात की। बैठकों का दौर अब भी जारी है। 

Published :