

रूद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रैक पर सात ट्रैकर्स लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए देहरादून से एक हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भेजा गया है पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: उत्तराखंड में जनपद रूद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रैक पर सात ट्रैकर्स लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए देहरादून से एक हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भेजा गया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सात ट्रैकर्स पांडव शेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो जाने की सूचना मिली है।
इन ट्रैकर्स पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद फोर्स की उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल द्वारा उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित रेस्क्यू हेतु नागरिक उड्डयन विभाग से चॉपर की व्यवस्था कर टीम मौके पर भेज दी गई है। (वार्ता)
No related posts found.