रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख ने किया हाइड्रोग्राफी जहाजों का दौरा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) में हाइड्रोग्राफी जहाजों का दौरा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रक्षा मंत्री ने हाइड्रोग्राफी जहाजों का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने हाइड्रोग्राफी जहाजों का दौरा किया


कोच्चि: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) में हाइड्रोग्राफी जहाजों का दौरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौसैनिक अड्डे पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री इस अवसर पर आयोजित हाइड्रो प्रदर्शनी में गए और समुद्री चार्ट भी जारी किया।

सिंह के साथ आए एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि नॉटिकल चार्ट के बिना समंदर में दुर्घटनाएं हो सकती हैं जिसमें टकराना पर्यावरण प्रदूषण और समुद्र में जान हानि शामिल है।

उन्होंने कहा, “ इसलिए, समुद्र में किसी भी गतिविधि के लिए बुनियादी चार्ट बहुत आवश्यक हैं। भारत सरकार के 2030 के समुद्री भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में हाइड्रोग्राफी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है कि हर साल 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है।










संबंधित समाचार