Deepti Sharma: वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा, कमाल का किया है प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा को कमाल का प्रदर्शन करने पर कामयाबी हासिल हुई है। ये अब वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर हैं दीप्ति शर्मा। इनको न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिल गया है। आज मंगलवार को आईसीसी की तरफ से जारी की गई वनडे रैंकिंग में वह दो स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही शीर्ष पर 770 अंकों के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं।
यह भी पढ़ें |
Ind Vs Nz: भारत को जीत के लिये 55 रन की दरकार, न्यूजीलैंड 4 विकेट दूर
घातक गेंदबाजी का मिला दीप्ति को फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज में दीप्ति ने अपनी घातक गेंदबाजी से दो विकेट हासिल किये। मैच में उनका इकोनॉमी रेट 3.42 का रहा। 27 वर्षीय दीप्ति ने हाल ही में समाप्त हुये टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें |
Shardul Thakur: क्या टीम इंडिया से शार्दुल ठाकुर का पत्ता कट चुका है? पढ़िये ये रिपोर्ट....
दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना को वनडे रैंकिंग में झटका लगा है। मंधाना अब चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं।