

दीप्ति शर्मा को कमाल का प्रदर्शन करने पर कामयाबी हासिल हुई है। ये अब वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर हैं दीप्ति शर्मा। इनको न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिल गया है। आज मंगलवार को आईसीसी की तरफ से जारी की गई वनडे रैंकिंग में वह दो स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही शीर्ष पर 770 अंकों के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं।
घातक गेंदबाजी का मिला दीप्ति को फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज में दीप्ति ने अपनी घातक गेंदबाजी से दो विकेट हासिल किये। मैच में उनका इकोनॉमी रेट 3.42 का रहा। 27 वर्षीय दीप्ति ने हाल ही में समाप्त हुये टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना को वनडे रैंकिंग में झटका लगा है। मंधाना अब चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं।