मेट्रो इंडिया कारोबार रिलायंस रिटेल को बेचने का सौदा हुआ पूरा

जर्मनी की खुदरा विक्रेता कंपनी मेट्रो एजी ने अपना भारतीय कारोबार ‘मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया’ की रिलायंस की खुदरा इकाई आरआरवीएल के हाथों बिक्री का सौदा पूरा हो जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2023, 6:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: जर्मनी की खुदरा विक्रेता कंपनी मेट्रो एजी ने अपना भारतीय कारोबार 'मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया' की रिलायंस की खुदरा इकाई आरआरवीएल के हाथों बिक्री का सौदा पूरा हो जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेट्रो एजी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में मेट्रो ब्रांड के तहत संचालित होने वाले सभी 31 थोक बिक्री स्टोर और समूचा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को बेचा गया है।

बयान के मुताबिक, मेट्रो इंडिया भविष्य में रिलायंस रिटेल के खुदरा नेटवर्क की पूरक भूमिका निभाएगी। मेट्रो स्टोर में खाद्य उत्पादों की थोक बिक्री की जाती है।

इस बिक्री सौदे के मुताबिक मेट्रो इंडिया के सभी स्टोर समझौते में तय अवधि तक मेट्रो ब्रांड के तहत ही संचालित होते रहेंगे। लेकिन मेट्रो इंडिया के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए कुछ भी नहीं बदलेगा।

मेट्रो एजी और आरआरवीएल ने दिसंबर, 2022 में मेट्रो इंडिया के कारोबार का अधिग्रहण करने संबंधी सौदे का ऐलान किया था। इस सौदे की कीमत 2,850 करोड़ रुपये लगाई गई थी।

इस अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल को अपना खुदरा कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। आरआरवीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज के खुदरा परिचालन की होल्डिंग कंपनी है।

 

 

Published : 

No related posts found.