रायबरेली: डलमऊ में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवक का खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 3:38 PM IST
google-preferred

रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा गांव के पास एक युवक का खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

 जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के राणा का पुरवा गांव के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक का शव आज सुबह धान के पैरा के पास मिला। युवक के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे।

परिजनों ने युवक की हत्या होने की आशंका जताते हुए कहा कि इसके पीछे एक विद्यालय के प्रिंसिपल का हाथ है। परिजनों ने प्रिंसिपल बाबूलाल यादव पर इस हत्या का आरोप लगाया है।

इस मामले में डलमऊ क्षेत्र अधिकारी अरुण नौहार ने बताया कि आज रविवार सुबह डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा गांव के पास एक युवक के शव की सूचना मिली। मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की पहचान 30 साल के बसन्त लाल के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे मौत को कारण का पता चल पाएगा। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।