Bahraich News: झाड़ियों में मिला नर हाथी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की झाड़ियों में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की झाड़ियों में शुक्रवार की देर शाम एक नर हाथी मरा हुआ पाया गया जिसे देख वन महकमे में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन कर्मियों को रूटीन गश्त के दौरान कतर्नियाघाट रेंज की घनी झाड़ियों में नर हाथी का शव मिला। घटना की जानकारी के बाद विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे है।
यह भी पढ़ें |
Bahraich Violence: मुख्य आरोपी सरफराज की बहन ने UP Police पर लगाए गंभीर आरोप
विभाग का दावा है कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई है। इस बात की सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया।
मुख्य वन संरक्षक एवं दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी के फील्ड डायरेक्टर एच राजा भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। मृत हाथी का पोस्टमार्टम व शव निस्तारण की कार्रवाई करवाकर उसे दफन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bahraich News: फंदे से लटकता मिला दिव्यांग युवक का शव, परिजनों में कोहराम
डीएफओ बी शिवशंकर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि तीन चिकित्सकों के दल ने नर हाथी का पोस्टमार्टम किया है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए हाथी के विसरा को जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर बरेली भेजा जाएगा।