

सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
सोनभद्र: जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शिवजीनगर बस्ती के पास रेलवे क्रासिंग के बगल में नाले के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान राम लखन पुत्र बच्चू निवासी गहीलगढ़़ पश्चिम विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखकर हत्या की अशंका जताई है। परिजनों की माने तो मृतक कल सुबह घर से निकले थे। आज पता चला की उनका शव शिवाजीनगर के रेलवे क्रासिंग के नाले के पास शव पड़ा मिला।
जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर और आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
इस मामले शक्तिनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात चीत के दौरान बताया कि मृतक कल सुबह घर से निकला था। आज सुबह नाले उसका में शव पड़ा मिला। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।