Basti: एक ही घर में मिली चाची-भतीजे की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

यूपी के बस्ती में एक ही घर में चाची भतीजे की लाश मिलने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 2:12 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले के कड़र खास में एक ही घर में 2 शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक चाची भतीजे
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक पुरानी बस्ती (Purani Basti) थाना क्षेत्र के कड़र खास गांव में एक ही घर में 2 शव मिलने का मामला सामने आया है। दोनों के शव सुबह 7 बजे मिले। दोनों मृतक चाची व भतीजे हैं। सीओ सदर ने आज सोमवार को करीब 11 बजे बयान जारी कर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

मौत का कारण स्पष्ट नहीं
इस मामले में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस कारण दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस (Police) इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।