राजधानी दिल्ली में भूकंप के खतरों से निपटने के लिये डीडीएमए ने किया ये काम

डीएन ब्यूरो

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में भूकंप से निपटने को लेकर शुक्रवार को ‘मॉक ड्रिल’ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूकंप से निपटने का किया गया अभ्यास
भूकंप से निपटने का किया गया अभ्यास


नयी दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में भूकंप से निपटने को लेकर शुक्रवार को ‘मॉक ड्रिल’ की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ड्रिल के तहत शहरभर में पानी के 55 टैंकर भेजे गए।

उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा में एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) स्कूल, नजफगढ़ में एमसीडी कार्यालय, द्वारका में वेगास मॉल, जाफरपुर कलां में राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल, द्वारका सेक्टर-9 में आवासीय फ्लैट, ईस्ट ऑफ कैलाश में केंद्रीय विद्यालय, लाजपत नगर में जल विहार और लक्ष्मी नगर में वी3एस मॉल में ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

पुलिस, दमकल कर्मियों, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को भी मौके पर देखा गया। ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान वे लोगों को संबंबधित परिसरों से बाहर ले जा रहे थे।

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार दो दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद यह अभ्यास किया जा रहा है।

डीडीएमए ने शहर के निवासियों से न घबराने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भविष्य में ऐसी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से किया जा रहा अभ्यास है।

‘मॉक ड्रिल’ में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयारी का पूर्वाभ्यास किया जाता है। इसमें आपदा की स्थिति में, उससे निपटने के लिए किस तरह के और कौन-कौन से कदम उठाए जाते हैं, उन पर गौर किया जाता है।










संबंधित समाचार