Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल दिखाने लगा रौद्र रूप, कहीं भीषण बारिश तो कहीं ये नई आफत

बंगाल की खाड़ी से शुरु हुआ चक्रवात फेंगल भयानक रूप लेते हुए आगे बढ़ रहा है। साइक्लोन फेंगल का असर अब दिखने लगा है। तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी में भारी बारिश होने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 November 2024, 12:58 PM IST
google-preferred

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी से शुरु हुआ चक्रवात फेंगल भयानक रूप लेते हुए आगे बढ़ रहा है। साइक्लोन फेंगल का असर अब दिखने लगा है। तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी में भारी बारिश होने लगी है। तेज हवाओं और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

साइक्लोन फेंगल आज यानी शनिवार शाम तक पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। साइक्लोन फेंगल के लैंडफॉल के वक्त हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।  

आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवात के खतरे के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी विमानों का संचालन अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों और पायलट्स-केबिन क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। चक्रवात के गुजर जाने के बाद और  मौसम में सुधार होने पर ही  उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और भारी बारिश होगी।  तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक सेवाओं को रोक दिया है।

इस बीच, तिरुवन्नामलई जिले में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।  इसी तरह पुडुचेरी और कराईकल में भी सभी स्कूल और कॉलेज को अगले दो दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। 

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में भी स्कूल और कॉलेज रखने का आदेश दिया है।  यह भी निर्देश दिया गया है कि छात्रों के लिए कोई विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। 

Published : 
  • 30 November 2024, 12:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement