रायबरेली में निकाली गई साइकिल रैली, पीएनटी कॉलोनी के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज रायबरेली में एक साइकिल रैली का आयोजन हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया मूवमेंट' के आह्वान पर आज भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) रायबरेली की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में पीएनटी कॉलोनी सोसायटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  रैली भारतीय खेल प्राधिकरण कार्यालय से शुरू होकर जिला अधिकारी आवास, बस स्टैंड, घंटाघर चौराहा, सुपरमार्केट, राणा नगर, अस्पताल चौराहा होते हुए खेल प्राधिकरण परिसर पहुंची। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था, जिसमें साइकिलिंग को स्वस्थ दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया।

इससे पहले भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, स्कूली छात्राएं और स्टेडियम में अभ्यास कर रहे खिलाड़ी ऐसी रैलियों में हिस्सा ले चुके हैं। आज की रैली इसी कड़ी का हिस्सा थी, जिसमें पीएनटी कॉलोनी के समाजसेवी और नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र प्रभारी अभय कुमार, सहायक प्रभारी जेबी सिंह, मास्टर मनोज उत्तरी, रेलवे मेस यूनियन के सहायक महासचिव कैप्टन राजेश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Published : 
  • 13 April 2025, 2:40 PM IST