Cyber Crime: नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन के लिये आपको भी मिले ये ऑफर तो हो जाएं सावधान, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ें ये फर्जीवाड़ा

बिहार से साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां लोगों को वैष्णो देवी के दर्शन के नाम पर लोगों को हेलिकॉप्टर के फर्जी टिकट बेच रहे है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2022, 5:16 PM IST
google-preferred

पटना: वैष्णो देवी के दरबार में वैसे तो पूरे साल ही भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन भक्तों की ये भीड़ नवरात्र में और ज्यादा बढ़ जाती है। माता के लिए भक्तों की श्रद्धा आपार है, बस लोगों की इसी आपार श्रद्धा का कुछ अपराधी फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे रहते है। अब एक बार फिर से ऐसे अपराधियों ने अपने पैर पसारे है। ये अपराधी वैष्णों देवी के दर्शन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। यहां बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाई की है।

कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बिहार की आर्थिक अपराध शाखा को जानकारी दी थी, कि बिहार के पटना में इंटरनेट और ऑनलाइन के जरिए कुछ लोग वैष्णो देवी के दर्शन के नाम पर लोगों को हेलिकॉप्टर का फर्जी टिकट बेच रहे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार ये लोग वैष्णो देवी तीर्थ के लिए यात्रियों को कटरा से वैष्णों देवी मंदिर जाने लिए हेलिकॉप्टर का फर्जी टिकट जारी कर रहे है। 

मिली जानकारी के अनुसार ये साइबर अपराधी टिकट के पैसे किसी अज्ञात व्यक्ति के बैंक अकांउट में डाल रहे है, जिसमें से ये बाद में निकाल लेते है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूचना देने बाद बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने पटना में साइबर आर्थिक अपराध में सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले अपराधियों की पहचान  लखपति पासवान, अशोक मिस्त्री और संतोष कुमार के रूप में हुई है। 

बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की टीम के एडीजी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि तीनों आरोपी खगड़िया के रहने वाले हैं। इन तीनों के खाते में ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ है। इस समय जम्मू पुलिस की टीम तीनों से पूछताछ करने में जुटी है। 

Published :