

समय रैना ने पुलिस से एक अपील की थी और अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी अपील को खारिज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: इंडिया गॉट लेटेंट के कारण समय रैना (Samay Raina) चर्चा में बने हुए हैं। इस शो के जरिए उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन इसके लेटेस्ट एपिसोड पर विवाद खड़ा हो गया। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से एक अभद्र सवाल किया था, जिसके ऊपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब अपडेट सामने आया है कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना की एक अपील को खारिज कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समय रैना ने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में उनकी इस अपील को मंजूरी नहीं मिली है।
समय रैना ने अपील में क्या कहा था?
पुलिस की ओर से कॉमेडियन को बयान दर्ज करने आने के लिए थाने बुलाया गया। इसके बाद समय रैना ने अपनी अपील में कहा कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और अपने कार्यक्रमों के कारण 17 मार्च से पहले भारत लौटकर वापस नहीं आ सकते हैं।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है और समय रैना को 18 फरवरी के दिन थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।