

पेरिस से बुधवार को आई खबर ने कई हजार किलोमीटर दूर बैठे भारतीयों का दिल तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पेरिस से बुधवार को आई खबर ने कई हजार किलोमीटर दूर बैठे भारतीयों का दिल तोड़ दिया। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल में पहुंचकर गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर दिया था। इस बीच खबर आई कि बुधवार सुबह स्वर्ण पदक के लिए होने वाले मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया।
ऐसे में वह फाइनल से डिस्क्वालिफाई हो गईं। फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि फाइनल मैच किन पहलवानों के बीच खेला जाएगा। साथ ही किसे गोल्ड और सिल्वर मेडल दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल में यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट का सामना क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज से होगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा , विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है। इसमें कहा गया , जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा।