Sports: सेना को लेकर सीएसके ने टीम डॉक्टर ने किया था विवादित ट्वीट, निलंबित

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर ने विवादास्पद बयान दिया। सीएसके ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2020, 6:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोटापिलिल को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया है।

सीएसके ने एक ट्वीट कर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आईपीएल शुरू होने के बाद से टीम के साथ रहे डॉ मधु को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट में कहा,“सीएसके टीम मैनेजमेंट डॉक्टर के निजी ट्वीट से अनजान था। उनको उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।” सीएसके ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स डॉ थोटापिलिल के ट्वीट को लेकर खेद प्रकट करता है। यह ट्वीट प्रबंधन की जानकारी में नहीं था और आपत्तिजनक था।”

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गये हैं। डॉ थोटापिलिल ने घटना को लेकर सरकार का मजाक उड़ाते हुये ट्वीट किया था और बाद में इसे हटा भी दिया था।
 

Published :