CRPF Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर बारसूर थानाक्षेत्र में सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के मुख्यालय में शनिवार रात को हुई। उन्होंने बताया कि जवान ने रायपुर के एक अस्पताल में शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के कांस्टेबल गुनिन दास ने यूनिट में अपने बैरक में इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उनके सहयोगी वहां पहुंचे और उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया।'

अधिकारी ने कहा कि दास को तत्काल यूनिट के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें रायपुर ले जाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक असम के मूल निवासी दास ने छुट्टी से लौटने के बाद शनिवार को ड्यूटी शुरू की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और दास ने यह कदम क्यों उठाया, इसका सटीक कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’’

सीआरपीएफ को नक्सल रोधी अभियानों के लिए दक्षिण बस्तर में तैनात किया गया है, जिसमें दंतेवाड़ा सहित तीन जिले शामिल हैं।










संबंधित समाचार