

बिहार के पटना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के पटना के पास फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को एक नामी अपराधी की हत्या ने सबको चौंका दिया। सीआरपीएफ हवलदार शैलेंद्र सिंह के बेटे नवनीत सिंह उर्फ फागो की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। देशभर में कई सोना लूट की घटनाओं में नवनीत का नाम शामिल रहा है और पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या भी उन्हीं अवैध गतिविधियों से जुड़ी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुासार, औंटा गांव का रहने वाला नवनीत पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता था। पुलिस को यह भी शक है कि 2024 में पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट की योजना में भी उसका हाथ था। नवनीत को पहले भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था, जब उसने अपने साथी के साथ मिलकर अपराधियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे नवनीत किसान कॉलोनी फेज वन में अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात हमलावर आए और नवनीत को पहले कनपटी और फिर सीने में गोली मार दी। घटना स्थल पर उसकी बाइक, हेलमेट, 9 एमएम की पिस्टल, दो मोबाइल फोन और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने मौके से दो खोखे और एक जिंदा गोली भी बरामद की है।
डायल लिस्ट से खुल सकते हैं राज
पुलिस को नवनीत का एक आईफोन और एक अन्य फोन मिला है, जिसमें सिर्फ तीन मोबाइल नंबर हैं, लेकिन सभी बंद हैं। पुलिस को शक है कि घटना से पहले नवनीत ने शूटरों से बात की होगी और शायद वे वहीं मिले होंगे।
लूट की योजना का मास्टरमाइंड
नवनीत ने न सिर्फ अपराधियों को फर्जी पहचान पत्र मुहैया कराए, बल्कि उन्हें बाइक, छिपने के ठिकाने और भागने के रास्ते जैसे कई साधन भी मुहैया कराए। सूत्रों के मुताबिक दानापुर और आरा में हुई दो बड़ी लूट की वारदातों में भी वह बैकअप के तौर पर शामिल था।
हत्या के पीछे सोना बंटवारे का विवाद?
पुलिस का मानना है कि नवनीत की हत्या शायद पुराने लूटे गए माल के बंटवारे के विवाद के चलते की गई। नवनीत ब्याज पर पैसे का कारोबार भी करता था, जिसके चलते उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था। उसके पिता शैलेंद्र सिंह ने समीर आनंद नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की हो रही जांच फुलवारीशरीफ एसएचओ एम हैदरी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नवनीत के मोबाइल से सिम कार्ड एक्सेस कर कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के पीछे छिपे बड़े नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।