Crime News : टेलीग्राम पर पार्षद को कॉल कर दी जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली नगरपालिका के वार्ड-पांच के पार्षद को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 August 2023, 3:28 PM IST
google-preferred

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कुंडली नगरपालिका के वार्ड-पांच के पार्षद को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। 

पार्षद निरंजन ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर उन्हें कॉल की गई और दूसरी तरफ से एक युवक उन्हें अपशब्द कहने लगा और बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ अभद्र धार्मिक टिप्पणी की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इसी बीच उनके नंबर को ‘डॉट’ नाम के एक ग्रुप में जोड़ा गया और उसमें उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया।

पुलिस ने बताया कि धमकाने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से बोल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 12 August 2023, 3:28 PM IST

Advertisement
Advertisement