Crime News: लड़की से बात करना छात्र को पड़ा भारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक लड़की से बात करने पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक छात्र पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 3 May 2023, 3:58 PM IST
google-preferred

मेंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक लड़की से बात करने पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक छात्र पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पीयू के प्रथम वर्ष के छात्र पर कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया था। छात्र को पुत्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

छात्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वह अपनी सहपाठी से मिलने गया था और वे दोनों एक दुकान में फलों का जूस पी रहे थे तभी मंगलवार को उस पर हमला हुआ।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र ने हमलावरों को बताया कि वे लोग दोस्त हैं फिर भी उन लोगों ने लाठियों और तारों से उसे मारा तथा पुलिस में शिकायत दर्ज न कराने के लिए धमकी दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 3 May 2023, 3:58 PM IST