Crime News: टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ, 23.5 लाख रुपये उड़ा ले गए लुटेरे

पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को लाडोवाल टोल प्लाजा के दो कर्मचारियों से उस समय 23.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली गयी जब वे एक बैंक में इसे जमा कराने जा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2023, 1:17 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को लाडोवाल टोल प्लाजा के दो कर्मचारियों से उस समय 23.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली गयी जब वे एक बैंक में इसे जमा कराने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह घटना फिल्लौर बस स्टैण्ड के समीप पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुई जब पांच अज्ञात बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, टोल प्लाजा के कर्मचारी शनिवार तथा रविवार को हुए 23.5 लाख रुपये की नकदी को फिल्लौर के निकट एक बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक (फिल्लौर) जगदीश राज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पांचों लूटेरों ने फिल्लौर बस स्टैण्ड के निकट टोल प्लाजा के कर्मचारियों के वाहन को रोका तथा उनसे नकदी लूटकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।

Published : 
  • 25 July 2023, 1:17 PM IST