

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक व्यक्ति ने रिश्तेदार पर कथित तौर पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
नयी दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक व्यक्ति ने रिश्तेदार पर कथित तौर पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी) जॉय टिर्की ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर तब हुई जब पीड़ित इदरीस ने बहन को प्रताड़ित करने के लिए शमशाद (42) को कथित रूप से अपशब्द कहने शुरू किये। इदरीस की बहन की 10 साल पहले शमशाद से शादी हुई थी।
टिर्की ने बताया कि इससे गुस्साए शमशाद ने कैंची उठाकर इदरीस के गले पर वार कर दिया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित के बयान पर शमशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इदरीस वजीरपुर में जेजे कॉलोनी का निवासी है जबकि शमशाद खूजरी खास में रहता है।