Crime News: मां समेत एक साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

राजस्थान के धौलपुर जिले में बृहस्‍पतिवार तड़के एक महिला और उसकी एक साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में बृहस्‍पतिवार तड़के एक महिला और उसकी एक साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना राजाखेड़ा इलाके में हुई जहां आरोपी बनवारी के घर में घुस गए और कमरे में सो रही उसकी पत्नी सीमा (25) और एक साल की बेटी पर गोलियां चला दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बनवारी भी घर में ही मौजूद था लेकिन वह घटना के समय छिप गया था।

धौलपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘हमें सुबह-सुबह सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाए गए हैं और आरोपियों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही।’’

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है और आगे की जांच जारी है।