Crime News: पिस्टल दिखाकर व्यापारियों से गुण्डा टैक्स की वसूली, कुख्यात बृजेश चौहान बलिया से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से गुण्डा टैक्स वसूल कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुख्यात अपराधी बृजेश चौहान गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी बृजेश चौहान गिरफ्तार


लखनऊ: व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके पिस्टल दिखाकर महाराष्ट्र के व्यापारियों गुण्डा टैक्स मांगने वाला शातिर को आखिरकार यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र क व्यापारियों के लिये दहशत का पर्याय बने अपराधी बृजेश चौहान को एसटीएफ ने बलिया से गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ से मांग था सहयोग
कुख्यात बृजेश चौहान के खिलाफ महाराष्ट्र में पहले से कई मामले पंजीकृत थे और वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये पनवेल सिटी पुलिस द्वारा अभिसूचना साझा करते हुए यूपी एसटीएफ से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। जिसके बाक बृजेश चैहान को पनवेल सिटी नवीं मुम्बई (महाराष्ट्र) पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। 

अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त बलिया जनपद के गडवारी थाना क्षेत्र के जिगनी का रहने वाला है। उसे कुवॅंर सिंह तिराहा रामपुर, थाना कोतवाली बलिया से दबोचा गया।

अभियुक्त के कब्जे से वो मोबाइल भी बरामद किया गया, जिससे वो व्यापारियों को कॉल करता था और धमकी देकर गुंडा टैक्स मांगता था।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

लंबे समय से चल रहा था फरार
अभियुक्त बृजेश चौहान के खिलाफ थाना पनवेल सिटी में दो व्यपारियों से गुण्डा टैक्स मांगने के मामले में मुअसं 100/2025 धारा 308(4) एवं मुअसं 103/2025 धारा 308(4) पंजीकृत था, जिसमें वांछित बृजेश चैहान फरार चल रहा था।

एसटीएफ की टीम 
पनवेल पुलिस द्वारा यूपी एसटीएफ से सूचना साझा करने और सहयोग मांगने के बाद शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम व पनवेल सिटी पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

बलिया में छुपा था आरोपी
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि बृजेश चौहान जनपद बलिया में छुपा हुआ है। इस सूचना पर रविवार को शहजादा खान एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराष्ट्र पुलिस के साथ जनपद बलिया के संबंधित क्षेत्र में भेजा गया। इस दौरान विश्वस्त सूत्र द्वारा बताया गया कि बृजेश चैहान थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास मौजूद है। 

इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास से बृजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, बावरिया गैंग का इनामी बदमाश को ऐसे किया गिरफ्तार

पूछताछ में बड़ा खुलासा
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बृजेश चौहान पहले मुम्बई में रहा था और धमकी देने वाले दोनों व्यापारी प्रशांत प्रभाकर दलवी तथा चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता पहचानता था। वह यह भी जानता था कि धमकी देने पर दोनों व्यापारी पैसा दे देंगे। अभियुक्त द्वारा व्हॉट्स-एप पर वीडियो कॉल करके दोनों व्यापारियों को पिस्टल दिखाते हुये उनके बच्चों की हत्या करने की धमकी देते हुये पैसों की मांग की थी।

लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
दोनों व्यापारियों द्वारा थाना पनवेल सिटी, नवी मुम्बई पर पंजीकृत कराया गया। मुम्बई पुलिस की विवेचना से बृजेश चौहान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस को उसकी काफी समय से मुम्बई पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।

बृजेश चैहान के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार