Crime News: इनामी नक्सली दंपति ने किया सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण, जानिये कैसे
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में इनामी नक्सली दंपति ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और बताया कि दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में इनामी नक्सली दंपति ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और बताया कि दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के सामने महिला नक्सली सोमे और उसके पति नंदा ने आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि नक्सली सोमे जगरगुंडा में सक्रिय ‘लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड’ (एलओएस) की सदस्य रही तथा नंदा कोंटा में सक्रिय एलओएस का सदस्य था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान ‘नयी सुबह, नयी शुरुआत’ से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: सुकमा में ‘आईईडी’ विस्फोट, डीआरजी का जवान घायल
उन्होंने बताया कि इन दोनों के खिलाफ जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।