Crime News: लाखों रूपये के मादक पदार्थ के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास एक नाइजीरियाई तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास एक नाइजीरियाई तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी की पहचान नवेके कोलिन्स के तौर पर की गयी है जिसे बुधवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वह एक ग्राहक से मिलने के लिए मेट्रो स्टेशन के पास आएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Haryana: स्कूल से घर जा रहे कक्षा 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज
सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ यहां सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी को शनिवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला