Crime in UP: संत कबीर नगर में दहेज हत्या के मामले में पति समेत दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में पुलिस मे दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
संत कबीर नगर: दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दुधारा पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया आरोपी की पत्नी दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम डिघवा डिगेश्वरनाथ की रहने वाली थी। मृतका के पिता ने अपने दामाद और उसके भाई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें |
मामूली कहासुनी में फायरिंग: एक की मौत
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुअसं- 390 / 2022, धारा- 498 ए, 304 बी आईपीसी एवं धारा 3 / 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने 2 सितम्बर को उनकी बेटी की हत्या की थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। तहकीकात के अंतर्गत विकास और उसके भाई बृजेश को हिरासत में लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डिघवा डिगेश्वरनाथ थाना दुधारा निवासी दोनों आरोपियों विकास व बृजेश को लौहरौली बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा सर्वेश राय ने बताया कि आरोपियों को उप निरीक्षक बृज मोहन सिंह ने गिरफ्तार किया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।