Crime in UP: बलिया में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, 2 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में रविवार रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बलिया: जनपद में रविवार रात को सुखपुरा थाना क्षेत्र ग्राम अपायल (Village Apayal) में मंदिर (Tample) से घर लौट रहे एक युवक पर बदमाशों (Miscreants) ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला (Attack) कर दिया, जिससे युवक (Youth) गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल (Hospital)पहुंचाया।

जहां से चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। युवक ने रास्ते में दम (Dead)तोड़ दिया। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा (case) दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें | बलिया के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र (Sukhpura Police Station Area) ग्राम अपायल का है। मृतक की पहचान जीतू सिंह 26 वर्ष पुत्र शारदानन्द सिंह निवासी अपायल के रूप में की गई।

मामले की जांच करती पुलिस

मंदिर से घर आने के दौरान हुआ जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार मृतक जीतू सिंह रविवार की देर रात गांव के मंदिर पर आयोजित भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे करीब छह बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया और मौके से फरार हो गए। रास्ते में उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। 

मृतक युवक

पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पिता शारदानन्द सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपायल गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ भुवाली, सिंधु सिंह, अंकित गोंड एवं हर्ष राम के विरुद्ध नामजद एवं दो अन्य के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

यह भी पढ़ें | Suicide in UP: बलिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में हड़कंप

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार