Crime In UP: सुल्तानपुर में युवक की गोली मार कर हत्या

सुल्तानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2024, 4:00 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम जिले के चांदा थाना क्षेत्र में कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पास की है और मृतक की पहचान कस्बा सिहौली निवासी सुशील यादव (22) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर उर्फ बल्लू पहलवान की फरीदाबाद में गोलियों से भूनकर हत्या, इलाके में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि यादव देर शाम किसी काम से घर से निकला था, लेकिन घर से आधा किलोमीटर दूर ही अज्ञात लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

यह भी पढ़ें: विवाहित महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारउन्होंने बताया कि युवक को घायल अवस्था में अमरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बर्मा ने बताया कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 1 February 2024, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement