Crime in UP: कानपुर में आधा दर्जन तंमचों के साथ युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने फेसबुक पर एक युवक का तंमचे वाला विडियो वायरल करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2024, 3:22 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की  खुल्लेआम धज्जियां उड़ रहीं है। पुलिस ने 6-6 अवैध तमंचे लिए युवक का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के युवक का पत्नी के साथ अवैध तमंचे वाला फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

दरअसल कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अजय तिवारी नामक युवक ने  ऐसा वीडियो वायरल किया जिसने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में युवक ने कमर में चार से पांच अवैध पिस्टल और तमंचे लगा रखे हैं। इसके साथ ही वह एक तमंचे को लोड करता भी दिखाई देता है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने इंस्ट्राग्राम से एक वीडियो डाउनलोड किया था। इसमें एक युवक अपने कमर में पांच अवैध देशी तमंचे लगाए हुए दिख रहा था। एक तमंचे में वह गोली भर रहा था। इस वीडियो की खास बात यह थी कि युवक का चेहरा नहीं दिख रहा था। आरोपी युवक अजय तिवारी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर लिया था। 

यह भी पढ़ें: घर में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद 

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और साइबर सेल ने जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का तमंचा दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो की जांच साइबर टीम एवं थाना कल्याणपुर पुलिस द्वारा की गई है।

वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि ये वीडियो कानपुर का नहीं है। जांच में सामने आया कि वीडियो को इंस्ट्राग्राम से निकालकर अजय तिवारी नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया था। जिस युवक द्वारा वीडियो पोस्ट किया गया था, उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 21 February 2024, 3:22 PM IST

Advertisement
Advertisement