Crime in UP: गोरखपुर में किशोर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में बुधवार को पुलिस ने किशोर की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 11:07 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में पुलिस (Police ) ने किशोर (Teenager) की  हत्या (Murder) मामले में दो आरोपियों (Accused) को गुरुवार को गिरफ्तार(Arrested) किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू (Knife ) को बरामद (Recovered ) किया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर का है। आरोपियों की पहचान  वीरू निषाद  और विनय यादव के रुप में हुई है। 

बुधवार को वारदात को दिया था अंजाम

जानकारी के अनुसार थाना  रामगढ़ताल क्षेत्र में आरोपियों ने किशोर को मारपीट के बाद चाकुओं से गोद दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए धरपकड़ शुरु की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने आरोपियों की पहचान वीरू निषाद पुत्र मुनई निषाद निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर तथा विनय यादव पुत्र सुखलाल यादव निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के रुप में की है। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने मामले में बताया कि रामगढ़ताल क्षेत्र के रामगढ़ गांव के अमन और आकाश में विवाद चल रहा है। कई बार दोनों की आमने-सामने झड़प भी हो चुकी है। बुधवार को अमन के मामा मंझरिया निवासी अजीत, सावन और पांच छह अन्य लड़कों के साथ आकाश के दोस्तों को समझाने गए थे। आकाश के दोस्त वीरू, विनय और अरुण चिड़ियाघर के पास एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/