Crime in UP: दिन में मजदूर-मिस्त्री बनकर करते थे रेकी, रात में चोरी, लखनऊ में तीन सगे भाई मिलकर चला रहे थे गैंग

लखनऊ में मजदूर और मिस्त्री बनकर रेकी करके चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि ये गैंग छत्तीसगढ़ से आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2024, 10:19 AM IST
google-preferred

लखनऊ: पुलिस ने छत्तीसगढ़ से आए ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो दिन में मजदूरी के नाम पर दुकानों की रेकी करता था। फिर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो मजदूरी के नाम पर शहर में घूम-घूमकर दुकानों की रेकी करते थे।

इसके बाद मौका लगते ही रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस का कहना है, कि ये लोग मजदूर और मिस्त्री बनकर काम करते थे। चोरी करने के लिए रात का समय चुनते थे, ये गैंग ज्यादातर दुकानों को निशाना बनाता था। इस गैंग में तीन सगे भाई हैं और अन्य दो रिश्तेदार शामिल हैं।

 ये सभी गैंग के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस को इनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस मिला है, साथ ही दुकान के शटर को तोड़ने वाले औजार भी मिले हैं।

Published : 
  • 24 March 2024, 10:19 AM IST