Crime in UP: बलिया में बदमाश बेखौफ, दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, बाल- बाल बचे

उत्तर प्रदेश के बलिया में बदमाशों ने गुरुवार को एक युवक पर दिनदहाड़े गोली से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 May 2024, 5:32 PM IST
google-preferred

बलिया: बांसडीह थाना के टकरसन गांव स्थित वेल्डिंग की दुकान पर गुरुवार की सुबह दो पहिया वाहन सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर कई राउंड गोली चलायी। संयोग अच्छा रहा कि युवक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित भरत यादव पुत्र नवमी यादव निवासी ग्राम टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया  ने बताया कि वे अपनी वेल्डिंग की दुकान ग्राम टकरसन  पर मौजूद थे, अचानक दो पहिया वाहन से ओमप्रकाश यादव पुत्र रामबिहारी यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व एक व्यक्ति, नाम पता अज्ञात, मेरी दुकान के बाहर आकर मुझे जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दी। 

गोली मेरे पास से गुजर कर सीढ़ी पर जा लगी। मैं किसी तरह बाल-बाल बच गया।  उक्त आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए दोपहिया वाहन से फरार हो गए। 

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं सीओ बांसडीह के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीमें में गठित कर दिया है।

Published : 
  • 2 May 2024, 5:32 PM IST