Crime in UP: बलिया में लापता युवक का कंकाल बरामद, ग्रामीणों में आक्रोश, थाने का किया घेराव

यूपी के बलिया में एक महीने से लापता युवक का शनिवार शाम कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 9:24 AM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में एक माह से लापता युवक का शनिवार शाम खरीद दरौली घाट पर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच जमकर हंगामा किया। उन्होंने थानाध्यक्ष, हल्का दरोगा, सिपाही का निलंबन व एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  ग्रामीणों  का आरोप था कि 03 जुलाई को मृतक के पिता ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई है। अगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की होती तो युवक की जान बच सकती थी। 

मृतक नवीन राम का कंकाल, कपड़ा, आधार कार्ड, चप्पल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली नदी के किनारे मिलने के बाद सैकड़ों की तादात में महिला व पुरुष ने थाने में जमकर प्रदर्शन किया। 

गौरतलब है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी नवीन कुमार 22 वर्ष पुत्र रामरतन राम को 30 जून की शाम गांव के ही बृजेश राय पुत्र स्वर्गीय अवधेश राय अपने साथ बाइक से सिकंदरपुर लेकर आया था। लेकिन नवीन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन बृजेश राय के घर पहुंचे। वहां पता चला कि बृजेश भी घर नहीं आया है। दो दिनों तक नवीन के परिजन तलाश करते रहे। जब उसका पता नहीं चला तो 03 जुलाई को नवीन के पिता रामरतन राम ने सिकंदरपुर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दर्ज कराई। 

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद गुमशुदगी दर्ज कर परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा। परिजन रोज थाने का चक्कर लगाते रह गए, लेकर पुलिस कान में तेल डालकर सोती रही।

ग्रामीणों द्वारा थाना घेराव की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्रधिकारी सिकंदरपुर आशीष कुमार मिश्र सहित आधा दर्जनों थाने की फोर्स व फोरेंसिक टीम पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि  मृतक नवीन घर का इकलौता चिराग था। नवीन के पिता ने खेतीबारी करके नवीन को सिविल इंजीनियर बनाया था। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मकान का नक्शा व ठेकेदारी करके पैसा कमाता था। जिसको लेकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

दलित युवक की हत्या की सूचना के बाद बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती सहित बसपा के दर्जनों नेता थाने पहुँच गए और परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए घटना के बारे पूछताछ कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। 
 

Published : 
  • 4 August 2024, 9:24 AM IST

Advertisement
Advertisement