Crime in UP: मुजफ्फरनगर में छह साल की मासूम से दरिंदगी, हालात गंभीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में छह साल की एक लड़की को अगवाकर उसके साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2024, 10:39 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की एक लड़की को अगवाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अदिति बंसल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता के चाचा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार लड़की 12 फरवरी की शाम को बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव में एक पारिवारिक समारोह में गई थी मगर घर नहीं लौटी।

यह भी पढ़ें: बच्ची से बलात्कार के आरोप में किशोर पकड़ा 

उन्होंने बताया कि अगले दिन वह पास के जंगल में घायल हालत में पाई गई थी उसके शरीर और गुप्त अंगों पर चोटों के निशान पाये गये थे।

परिजनों का आरोप है कि नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें: बिहार में 2 दलित बच्चियों के साथ दरिंदगी, अपहरण के बाद रेप, एक की मौत 

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।