West Bengal: घायल ईडी अधिकारियों की हालत स्थिर

पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा किए गए हमले में घायल हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 January 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा किए गए हमले में घायल हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि दो घायल अधिकारियों को आज (शनिवार को) छुट्टी दी जा सकती है।

अधिकारी ने बताया कि वे तीसरे ईडी अधिकारी की अंतिम दौर की जांच करेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि उन्हें रविवार को छुट्टी दी जाए या उसके एक दिन बाद।

ईडी के तीसरे अधिकारी के सिर में चोट लगी थी।

अस्पताल के अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यहां भर्ती सभी तीन अधिकारियों की हालत स्थिर है। दो अधिकारी, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी। तीसरे ईडी अधिकारी, जिनके सिर में चोट लगी थी उन्हें एचडीयू में भर्ती कराया गया और उनकी हालत भी ठीक है। हम उन्हें कल या एक दिन बाद छुट्टी दे सकते हैं।''

उन्होंने बताया कि एक न्यूरोलॉजिस्ट और रीढ़ एवं दर्द विशेषज्ञों ने आज (शनिवार) सुबह घायल लोगों की जांच की और पाया कि उनकी हालत ठीक है। अधिकारी ने कहा, ''मामूली रूप से घायल हुए दो लोगों के शरीर और कंधों में दर्द है। उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई हैं।''

Published : 
  • 6 January 2024, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.