Crime in UP: कासगंज में दबंगो का कहर, खेत में सो रहे वृद्ध की पीट-पीट कर की हत्या

डीएन ब्यूरो

कासगंज जिले में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश में दबंगों ने खेत पर सो रहे एक वृद्ध किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कासगंजः जिले में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश में दबंगों ने खेत पर सो रहे एक वृद्ध किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं वृद्ध किसान के दो अन्य सगे भाइयों को भी लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जमकर पीटा है।

मामला कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव सियपुर का है, जहां रविवार रात को दबंगों ने खेत पर सो रहे तीन भाइयों पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

दोनों भाईयों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर वृद्ध की भी हालत काफी ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनसे दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि प्रधानी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी तभी देर रात दबंगों ने खेत पर सो रहे तीनों भाइयों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक वृद्ध की मौत भी हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक वृद्ध की परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और किसान राजाराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए सदर सीओ आरके तिवारी ने बताया की थाना सोरों के सियपुर गांव पड़ता है। जिस गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक वृद्व की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में सात नामजदो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है।










संबंधित समाचार