Crime in UP: गोरखपुर में प्रापर्टी डीलर की सरेआम चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

यूपी के गोरखपुर में शनिवार शाम को सरेराह हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में शनिवार शाम को तुर्कमानपुर क्षेत्र के नॉर्मल कब्रिस्तान के पास बदमाशों ने ए​क्टिवा में सवार प्रापर्टी डीलर की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रापर्टी डीलर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान उस्मानपुर निवासी अजीम (40) के रुप में हुई है। जो प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। 

मृतक अजीम की एक्टिवा

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पांच बजे के करीब मृतक अजीम एक्टिवा में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने प्रापर्टी डीलर को रोककर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए प्रापर्टी डीलर ने भागने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर उनके पेट पर चाकू से कई वार किये। सरेराह हो रही हत्या की वारदात को काफी लोगों ने देखा लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने पीड़िता के घरवालों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज घटना में शामिल दो आरोपियों तुर्कमान निवासी शमशेर उर्फ गुड्डू कबाड़ी और मो. तारीख को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह रुपये की लेन देन सामने आई है। 

Published : 
  • 14 July 2024, 12:57 PM IST

Advertisement
Advertisement