Crime in UP: बलिया के कमलेश हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी के प्रेमी को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में कमलेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार


बलिया: जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) गांव निवासी कमलेश बिंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है, जबकि पत्नी फरार चल रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। 

मृतक की पहचान दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) गांव निवासी कमलेश बिंद 34 के रूप मे हुई है। 

यह भी पढ़ें | बलिया पुलिस ने किया कुख्यात चोरों के गैंग का पर्दाफाश; ट्रेक्टर, तमंचे कारतूस समेत कई चीजें बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमलेश बिंद अपने चचेरे भाई के तिलक समारोह में गया हुआ था। मृतक कमलेश को शंका हुई तो वह पत्नी को ढूढ़ते हुए खेत स्थित मड़हे में पहुँचा, जहां पत्नी व उसके प्रेमी राजेश को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। कमलेश की उनके साथ कहासुनी हुई और इसके बाद तीनों में हाथापाई हुई। 

पत्नी का प्रेमी पुलिस की गिरफ्त मेें 

गुस्से से बौखलाए प्रेमी व उसकी पत्नी ने लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी खेत में शौच करने जा रहे ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में चोरी की तीन बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

मौक पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब छानबीन शुरू की तो मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी राजेश साहनी हत्यारा निकले। इसके बाद पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। जिससे एसपी देव रंजन वर्मा ने पूछताछ की। जबकि पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक के दो भाई हैं। बड़ा भाई टुनटुन गुजरात में नौकरी करता है। जबकि कमलेश दुबई में नौकरी करता था। आठ माह पूर्व पिता की मौत के बाद उनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए दुबई से आया था, तब से दुबई नहीं गया। उधर दुबई जाने के बाद उसकी पत्नी व गांव के ही राजेश साहनी के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता गया। जब पति ने आपत्तिजनक हाल में दोनों को पकड़ लिया तो दोनों ने मिलकर कमलेश की हत्या कर दी।










संबंधित समाचार