Crime In UP: नोएडा में पुलिस की जीप को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, दरोगा की मौत

जिले के थाना फेस -1 में पुलिस की एक जीप को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 5:26 PM IST
google-preferred

नोएडा: जिले के थाना फेस -1 में पुलिस की एक जीप को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने सोमवार को बताया कि थाना फेस- 1 में तैनात उपनिरीक्षक रामकिशोर (उम्र 54 वर्ष) बीती रात को सरकारी गाड़ी थार पर सवार होकर सेक्टर -2 में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सेक्टर दो चौराहे पर एक पिकअप वैन के चालक ने तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिस की जीप को टक्कर मार दी।

चंदर ने बताया कि इस घटना में उप निरीक्षक रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।