

बदायूं जिले के एक गांव में कचरे के ढेर को साफ करने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने कथित तौर पीट-पीटकर 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मार डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: जिले के एक गांव में कचरे के ढेर को साफ करने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने कथित तौर पीट-पीटकर 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के प्रेम नगर में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से जख्मी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया, ‘‘कचरे के ढेर को साफ करने को लेकर हुई बहस में पड़ोसियों ने मंगलवार शाम रामानंद (60) और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।’’
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया हमले में घायल रामानंद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: संयोजक पद पर ‘इंडिया’ गठबंधन में कोई विवाद नहीं, कोई चेहरा पेश करने की जरूरत नहीं
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।’’